Breaking Newsदेश -विदेश

RSS प्रमुख मोहन भागवत का आज खंडवा दौरा, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के करेंगे दर्शन…

खंडवा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज शाम तीर्थनगरी खंडवा के ओंकारेश्वर पहुंचेंगे. यहां वे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करेंगे. फिर, मध्यप्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. मोहन भागवत के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शाम 6 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे.

बताया जा रहा है कि मोहन भागवत नर्मदा के किसी प्रकल्प को लेकर यात्रा पर हैं. कुछ दिन पहले भेड़ाघाट, अमरकंट की यात्रा पर थे. इसी क्रम में वे आज 4 अप्रैल को सुबह देवास के नेमावर स्थित नर्मदा के घाटों का दर्शन करेंगे. इसके बाद सिद्धेश्वर महादेव का पूजन करेंगे. बाद में कुछ साधु-संतों के साथ बैठक लेंगे. बैठक के बाद दोपहर में ओंकारेश्वर जाने का कार्यक्रम है.

Back to top button
close