वायरल

अश्लील चैटिंग में फंस गए रेल मंत्री…टिकटॉक स्टार संग लाइव चैट VIDEO हुआ वायरल…

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद एक Tiktok स्टार के साथ अश्लील LIVE चैटिंग में फंस गए हैं। पाकिस्तानी मंत्री की इस करतूत का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इंटरनेट पर जो क्लिप वायरल हुआ है उसमें पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद और टिकटॉक स्टार हरीम शाह तथा एक और शख्स एक-दूसरे के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

तीसरे शख्स का नाम सुंदल खट्टक बताया जा रहा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इनका वीडियो कैसे और किस वजह से ऑनलाइन लीक हुआ है? हरीम शाह एक मशहूर Tiktok स्टार हैं जिनके टिकटॉक पर कई फॉलोअर्स हैं। इनका एक वीडियो इससे पहले भी वायरल हुआ था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।



इसके अलावा Pakistan Muslim League-Nawaz पार्टी के नेता मोहम्मद अमीन के साथ भी इनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में यह महिला स्टार एक निजी होटल में डांस करती नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो को काफी शेयर किया था।

हरीम शाह का रेलमंत्री के साथ वीडियो कॉल का जो ताजा वीडियो वायरल हुआ है उसमें रेलमंत्री कह रहे हैं कि ‘क्या मैंने तुम्हारे बारे में किसी से भी आजतक कुछ भी खुलासा किया है? तो फिर तुम मुझसे बातचीत क्यों नहीं करती?
WP-GROUP

जो भी तुम करना चाहती हो करो…इसके बाद हरीम कहती हैं कि आपका मतलब क्या है…जो कई सारे अश्लील वीडियो आपने मुझे भेजे हैं क्या आप उसके बारे में भूल गए हैं?’ इसके बाद रसीद अचानक फोन काट देते हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक दूसरा वीडियो डाला था जिसमे वो कह रही हैं कि ‘उनकी मंशा किसी को भी बेपर्दा करना नहीं है।’ इस वीडियो कॉलिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

कई यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि इस केस में एक महिला मंत्री भी शामिल है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद वहीं शख्स हैं जो अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। भारत की सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भी शेख रसीद ने हिन्दुस्तान को लेकर विवादित बयान दिया था।

यह भी देखें : 

2019 में TikTok ने फेसबुक को छोड़ा पीछे…इस मामले में बना नंबर वन…

Back to top button
close