वायरल

यहां सामने आई भाजपा की अंदरूनी कलह, भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी प्रत्याशी को धमकाया, कहा- चुनाव न होते तो…

मध्यप्रदेश में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में भाजपा की अंदरुनी कलह भी गाहे-बगाहे देखने को मिल रही है। इसी बीच भाजपा के एक उम्मीदवार ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को सरेआम धमकाया है। भाजपा के इस उम्मीदवार का नाम सुदर्शन गुप्ता है और उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़े भैया के नाम से मशहूर विष्णुप्रसाद शुक्ला को धमकाया है।

मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, गुप्ता ने शुक्ला को हिस्ट्रीशीटर कहा था। जिसके बाद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा, यदि विधानसभा चुनाव नहीं होते और गुप्ता तब मेरे खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करता तो मैं घूंसा मारकर उसके दांत तोड़ देता।



क्योंकि चुनाव में गुप्ता मेरी पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनके सामने मेरा बेटा चुनाव लड़ रहा है, इसी वजह से इस परिस्थिति में मैं शांत होना बेहतर समझता हूं। आपको बता दें कि सुदर्शन गुप्ता इंदौर विधानसभा सीट नंबर-1 से भाजपा विधायक होने के साथ ही राज्य इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं।

28 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा ने उन्हें फिर से मैदान में उतारा है। इस सीट से उनके खिलाफ कांग्रेस ने विष्णुप्रसाद शुक्ला के बेटे संजय शुक्ला को टिकट दिया है।

यह भी देखे : जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया का इस्तीफा…बंगले में हुई घटना से दुखी होकर छोड़ी पार्टी… 

Back to top button
close