चुनाव 2019देश -विदेशसियासत

मोदी कहां से लड़ेंगे चुनाव शनिवार को होगा ऐलान…पार्टी की बैठक में राजनाथ, गडकरी सहित कई बड़े नामों की सीटों की भी होगी घोषणा…

नई दिल्ली। राजनीतिक दलों में जारी जंग अब देश की सर्वोच्च अदालत में भी पहुंच गई है। विपक्षी पार्टियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। विपक्षी पार्टियों की अपील है कि इस बार चुनाव में 50 फीसदी ईवीएम-वीवीपैट के मतों की गिनती का मिलान होना चाहिए। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। मोदी की सीट का ऐलान पार्टी की शनिवार को होने वाली बैठक में कर सकती है।





WP-GROUP

इसके अलावा सौ उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी की जा सकती है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा आदि के नाम हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी वाराणसी से सांसद हैं, बीते दिनों ऐसी अटकलें थीं कि वह ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

इस बात की चर्चा की जा रही है कि इस बार पीएम मोदी गुजरात की भी किसी सीट से उम्मीदवार होंगे। हालांकि अभी तक यह सिर्फ कयास है कि मोदी यहां से चुनाव लड़ेंगे वहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी जो खबर आ रही है उससे यह संकेत मिल रहे हैं कि इस बार फिर मोदी वाराणसी से ही सांसद चुनाव लड़ेंगे और हो सकता है कि इसकी घोषणा शनिवार को हो जाए।

यह भी देखें : 

आतंकियों के कई ठिकानों को भारतीय सेना ने किया तबाह…म्यांमार के साथ चलाया जवाइंट ऑपरेशन…रोहिग्यां और नागा आंतकी समूह के खिलाफ लंबी कार्रवाई…

Back to top button
close