
रायपुर। विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक को आखिरकार कांग्रेस पार्टी द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन दोनों विधायकों के निष्कासन का फैसला पार्टी के अनुशासन समिति द्वारा लिया जाकर उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए दिल्ली रिपोर्ट भेज दी गई है।
गौरतबलब है कि राजनीति हलकों में कांग्रेस के इन दोनों विधायकों को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी माने जाते रहें हैं। श्री जोगी ने जब अपनी नई पार्टी की घोषणा की तो ये दोनों विधायक उनके साथ हो गए। श्री कौशिक और श्री राय पर समय-समय पर कांग्रेस पार्टी के नीतियों के विपरीत काम करने का भी आरोप लगते रहें है।
लेकिन अब राय व कौशिक को निलंबत किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि बुधवार को रायपुर कांग्रेस भवन में हुई अनुशासन समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष बोधराम कंवर, हेमंती शर्मा, रामपुकार सिंह व बीडी कुरैशी ने इस पर अंतिम फैसला ले लिया है।
यह भी देखे – कांग्रेस अब नौटंकी पार्टी बन गई है-डॉ. अनिल जैन