Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

शिवा साहू की एक और लग्जरी गाड़ी जब्त…

बिलाईगढ़। रायकोना के कथित करोड़पति शिवा साहू के मामलें मे सरसींवा-भटगांव थाना की संयुक्त टीम ने एक और कार्रवाई की है। भटगांव थाना के अंतर्गत ग्राम जुनवानी के एक मकान से काला रंग की स्कोर्पियो जब्त की गई है। साथ ही एक व्यक्ति को भी पुलिस हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ किया जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि बर्थडे गिफ्ट के रूप में इस स्कोर्पियो को दिया गया था। हालाँकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वास्तव में उन्हें बर्थडे में ही गिफ्ट मिला हैं। अब पुलिस पूरे मामलें की जाँच कर रही हैं।

Back to top button
close