Breaking Newsदेश -विदेश

अयोध्या में पीएसी जवान रहस्यमय हालात में गोली लगने से घायल….

अयोध्या। पीएसी के एक जवान को मंगलवार को यहां राम मंदिर परिसर में रहस्यमय हालात में गोली मार दी गई। सीने में गोली लगने से घायल जवान को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित पर किसी और ने गोली चलाई थी या उसे उसकी ही बंदूक से गोली लगी थी।

 

घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि 53 वर्षीय जवान राम प्रसाद मंदिर परिसर में तैनात थे, उसी समय उन्हें गोली लगी। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।पुलिस इलाके में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है।

Back to top button
close