Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

जल्द जारी होंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम, पीसीसी चीफ ने दी जानकारी…

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पूरे देश में चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा। वहीं, चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता एक्शन मोड पर आ गए हैं और मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंचने की तैयारी करने लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को राहुल गांधी अपनी यात्रा भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन करने जा रहे हैं। इस मौके पर देशभर के कांग्रेस नेता मुंबई पहुंच रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मुंबई रवाना हुए हैं।

 

मुंबई रवाना होने से पहले दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर कहा कि 6 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी और जल्द ही बचे हुए पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। पार्टी ने पांच सीटों के नाम पर सहमति बना ली और जल्द ही नामों का ऐलान किया जाएगा।

 

इन उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

बस्तर लोकसभा सीट: दीपक बैज

बिलासपुर लोकसभा सीट: टीएस सिंहदेव

सरगुजा लोकसभा सीट: शशि सिंह, अमरजीत भगत, प्रेम साय सिंह टेकाम

रायगढ़ लोकसभा सीट: जयमाला सिंह, पूर्व विधायक पत्थलगांव रामपुकार, विधायक लालजीत सिंह राठिया

    कांकेर लोकसभा सीट: बीरेश ठाकुर, अनिला भेंड़िया।

Back to top button
close