Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: CM भूपेश बघेल ने Tweet के जरिए साधा PM पर निशाना…घोटाला नहीं तो किस बात से डर रही आपकी सरकार मोदी जी…हम तो साहेब से सवाल पूछेंगे…सीना ठोंककर कहता हूं मैं भी…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को ट्वीट कर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर कर कहा है चौकीदार जांच से डर रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पूर्व भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर कई हमले किए हैं। इस उन्होंने लिखा-आप कहते हैं कि घोटाला नहीं हुआ तो फिर किस बात से डर रही है आपकी सरकार मोदी जी? चौकीदार जांच से डर रहा है।



इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक और ट्वीट कर भाजपा पर फिर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कमल फूल छाप अधिकारी माइक बंद कर सकते हैं, लेकिन भूपेश बघेल की आवाज़ को नहीं। हम तो साहेब से सवाल पूछेंगे।
WP-GROUP

आप हमें सवाल पूछने से रोक नहीं सकते। अगर सवाल पूछना अपराध है, तो हां मैं सीना ठोंककर कहता हूं कि भूपेश बघेल भी अपराधी है। फूलपुर लोकसभा में कमल के फूल का मुरझाना तय है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर : संविदा में कार्यरत युवती ने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट ली सिंचाई विभाग के क्लर्क की कार … क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर ऐसे की वारदात…

Back to top button
close