Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

ईडी ने सीएम केजरीवाल को जारी किया नौवां समन….

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नौवां समन जारी किया। सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

 

एक दिन पहले ही एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सीएम केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन का पालन न करने पर जमानत दे दी थी।

 

22 फरवरी को जारी सातवें समन में शामिल नहीं होने के बाद ईडी ने 27 फरवरी को सीएम केजरीवाल को 4 मार्च को पेश होने के लिए आठवां समन जारी किया था।

 

इससे पहले 19 फरवरी को सीएम ईडी के छठे समन में शामिल नहीं हुए थे। ईडी ने 31 जनवरी को सीएम केजरीवाल को समन जारी किया था और उन्हें 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। यह आप संयोजक को जारी किया गया पांचवां समन था।

 

ईडी ने 13 जनवरी को सीएम केजरीवाल को चौथी बार समन जारी कर 18 जनवरी को पेश होने को कहा था।

Back to top button
close