Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

फांसी के फंदे पर लटकती मिली अज्ञात युवती की लाश….

अभनपुर. बबूल के पेड़ में युवती की लाश लटकती हुई मिली है. घटना के बाद इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की असल वजह क्या है अब तक नहीं पता चल पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश से जांच कर रही है.

बता दें कि अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी के कोपेडीह खार के पास पेड़ में दुपट्टे का फंदे से लटकी एक युवती की लाश मिली है. अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस संबंध में अभनपुर थाना प्रभारी सील आदित्य ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या ही लग रहा है. मामले की जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.

 

पुलिस की जांच में युवती की पहचान जितेंद्री साहू धमतरी जिले के निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 9 मार्च को रुद्री थाना में दर्ज हुई थी. आत्महत्या या हत्या ये मामला पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.

Back to top button
close