Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) ढाबा संचालक के पुत्र का अपहरण मामला: अपहरित पुत्र नागपुर के पास हुआ बरामद… पुलिस की टीम को देखकर भागे अपहरणकर्ता…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा मे उडता पंजाब ढाबा के संचालक चौहान ग्रीन वैली निवासी बलजीत सिंह सेठिया का अपह्रत 16 साल का लडका गुरप्रीत सिंह को राजनांदगाँव पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस बालक को लेकर राजनांदगाँव पहुंच रही है।



गौरतलब हो कि ढ़ाबा संचालक के बेटे को बीती रात अज्ञात लोगों ने अगवा किया था। हालांकि इस मामले में क्रिकेट सटोरिया गिरोह पर आशंका जताई जा रही थी जिसके चलते रायपुर, भिलाई-दुर्ग, महासमुंद और सरायपाली तक पुलिस को अलर्ट किया गया है। इन सभी शहरों के ऐसे खाईवालों और सटोरियों की खबर ली गई, जिन्हें हाल-फिलहाल में यानी आईपीएल सट्टा में नुकसान उठाना पड़ा है

सोमानी पुलिस ने अपहरण के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया
फिरौती की मांग को लेकर आने वाले फोन का इंतजार करने के साथ ही संभावनाओं के आधार पर तलाश जारी थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,नाबालिग बालक के अपहरण के बाद पतासाजी में जुटी टीम को बालक के अपहरणकर्ताओं के मौजूदगी की का लोकेशन महाराष्ट्र के नागपुर में मिली पुलिस की टीम ने नागपुर के साकोली के पास घेराबंदी किया जिसके बाद बालक को छोड़कर अपहरणकता भाग गए,और बालक को पुलिस की टीम ने आज सकुशल बरामद कर लिया।

Back to top button
close