Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

जनपद सीईओ के घर ईडी की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा…

बिलासपुर। प्रतापपुर जनपद पंचायत के सीईओ राधेश्याम मिर्झा के बिलासपुर-अकलतरा निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का पता चला है।

 

जांच टीम ने बिलासपुर के उसलापुर में स्थित उनके तीन मंजिला मकान में छापा मारा। यह तीन मंजिला मकान 5.44 डिसमिल जमीन पर बना है। कुछ हिस्सा निर्माणाधीन है। अकलतरा के समीप खिसोरा में उनका 9577 वर्ग फीट भूमि पर मकान व बाड़ी है। यहीं 2.57 एकड़ कृषि भूमि है। अकलतरा में 1722 वर्ग फीट भूमि पर पक्का मकान, परिवार के सदस्यों के नाम पर अकलतरा में 6966 वर्ग फीट तथा बलौदा में बेटे के नाम पर 645.83 वर्ग फीट जमीन है। परिवार के सदस्यों के नाम पर दो पहिया, चार पहिया गाड़ियां भी हैं।

 

मिर्झा का मूल पद आदिम जाति विकास विभाग का मंडल संयोजक है। कोरिया जिले के सोनहत व कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा में लंबे समय तक उनकी पदस्थापना रही है।

Back to top button
close