Breaking Newsछत्तीसगढ़

एसपी ने टीआई और एएसआई को किया निलंबित….

कोरबा. कटघोरा थाना के टीआई और एएसआई पर एसपी ने निलंबन की कार्यवाही की है. बता दें कि कुछ दिन पहले आरक्षक नंदलाल सारथी को 50 हजार की मांग किए जाने के मामले में एसपी ने निलंबित किया था. वहीं कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज यादव व एएसआई कुंवर साय पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है.

थाना प्रभारी और एएसआई के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा बिना एफआईआर दर्ज किए और बिना रोज नामचा के 24 घंटे से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाकर गया था. एसपी से शिकायत के बाद जांच की गई. जांच सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया. एसपी की इस कार्यवाही से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Back to top button
close