छत्तीसगढ़सियासत

EXCLUSIVE PHOTO: सीएम रमन ने कहा…नारायणपुर बनाने की बात पर मेरा मजाक उड़ाया गया था, कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास देखना है तो कांग्रेसी यहां आए

रायपुर। सीए रमन सिंह ने कहा कि नारायणपुर को जिला बनाने की बात पर लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। पर हम अपनी बात पर अडिग ेथे और नारायणपुर को जिला बना दिया। एक समय जब यहां कोई आता नहीं था अब स्थिति देखिए। उक्त बातें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नारायणपुर में विकास यात्रा की सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। सीएम ने मंच से केदार कश्यप की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास मेरी कल्पना से भी ज्यादा है। नारायणपुर जैसे दूरस्थ इलाके में अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम सब कुछ बना चुका है। जिससे यहां की जनता पर खुशियां दिख रही है और यही खुशी जनता का सरकार पर भरोसा है। सीएम ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान नारायणपुर में जैसा आयोजन हुआ, वैसा आयोजन मैं कहीं और नहीं देखा। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि एक तरफ यहां इतना विकास हो रहा है, वहां कांग्रेस विकास ढूंढ रही है।
  
उन्होंने कहा कि अगर वे विकास ढूंढ रहे हैं, तो नारायणपुर आ जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को एक रुपए में चावल, नि:शुल्क नमक, 5 रुपए में चना उपलब्ध कराया, क्या कांग्रेस ने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसते थे, लेकिन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 50 हजार का स्मार्ट कार्ड बनवाया, ताकि लोगों को इलाज मिल सके। इस दौरान आज सीएम रमन सिंह ने 223 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। भू-स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण किया। कई निर्माण की घोषणाएं कीं। केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की भी घोषणा की। किसानों को 2 करोड़ 10 लाख रुपए के धान का बोनस बांटा। हितग्राहियों को सिलाई मशीन का वितरण किया। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 560 आवास को स्वीकृत किया गया है।

यहाँ भी देखे – पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र, कहा- पीएम मोदी कांग्रेस को धमका रहे…

Back to top button
close