Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

जग्गी हत्याकांड की अपीलों पर हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई…

बिलासपुर। रायपुर में 4 जून 2003 को हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता राम अवतार जग्गी की हत्या में दोषी ठहराए गए आरोपियों की हाईकोर्ट ने नियमित सुनवाई शुरू की है।

 

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच लगातार तीसरे दिन इस मामले को सुन रही है। ज्ञात हो कि सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी सहित 31 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। विशेष अदालत ने 31 मई 2007 को अमित जोगी को रिहा करते हुए 23 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पांच पुलिस अफसरों को भी 5-5 साल की सजा दी गई थी। दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए थे। जग्गी हत्याकांड में वर्ष 2007 में हाईकोर्ट में अलग-अलग अपील आरोपियों ने दायर की थी।

Back to top button
close