पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया खास मंत्र, कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं…

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने के अभियान से जुड़े ट्वीट्स किए. इसके जरिए पीएमं नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.’
बता दें केंद्र सरकार गुरुवार को कोविड-19 के खिलाफ एक जन आंदोलन शुरु करने वाली है. सर्दियों के मौसम को देखते हुए शुरु किए जा रहे इस जन आंदोलन में सीधी भागीदारी जनता की होगी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि – ‘आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!’ पीएम ने कहा- ‘हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें. हाथ साफ करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ‘दो गज की दूरी’ रखें.’
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा कि ‘भारत की COVID-19 की लड़ाई लोगों को प्रेरित करती है और हमारे COVID योद्धाओं से बहुत ताकत मिलती है. हमारे सामूहिक प्रयासों ने कई लोगों की जान बचाई है. हमें इस लड़ाई गति जारी रखनी होगी और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना होगा.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि – ‘मिलकर हम सफल होंगे।साथ में, हम COVID-19 के खिलाफ जीत हासिल करेंगे.’