छत्तीसगढ़स्लाइडर

तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत…

भिलाई। कोहका के सुंदरनगर स्थित लिम्हा तालाब में शनिवार को सगे भाइयों की तालाब में डूबन से मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ नहाने के लिए तालाब गए थे। इसी बीच नहाते हुए वे गहरे पानी में चले गए। दोनों ने जान बचाने चिल्लाया लेकिन कोई नहीं पहुंचा।

कुछ देर बाद जब लोगों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला तब तक उनकी सासे चल रही थी। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों सगे भाइयों की पहचान शुभम सावले व आयुष सावले के रूप में हुई।
WP-GROUP

इनके पिता रमेश सावले है जो सुंदर नगर कोहका में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही इनकी माँ बदहवास होकर तालाब की ओर दौड़ पड़ी थी। दोनों बच्चों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।

यह भी देखें : 

रायपुर: AIIMS में बड़ी लापरवाही…मरीज की जान से खिलवाड़…एक्सपायरी डेट की दवाएं मरीज को लगाई गई…हालत नाजुक…

Back to top button
close