Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

वन विभाग में सीधी भर्ती, 15 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन….

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के दुर्ग वित्त अंतर्गत विभिन्न वनमंडलों में वन रक्षक (खेल कोटा) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से 15 मार्च 2024 शाम 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

 

वनमंडलाधिकारी चुड़ामणि सिंह ने बताया कि दुर्ग वन वृत्त के लिए 05 पद रिक्त है। वॉलीबाल पुरूष के लिए 04 पद और बास्केटबॉल के लिए 01 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को आवदेन पत्र निर्धारित प्रारूप में वन मंडलाधिकारी कवर्धा वन मंडल कवर्धा के पते पर रलिस्टड एडी, स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। सीधे हाथ से हाथ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Back to top button