Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

युवकों पर फावड़ा-गैती से हमला : 1 की मौत, दूसरा गंभीर…

बिलासपुर । निर्माण कार्य के दौरान गिट्टी, रेत को सड़क पर फैलाने से मना करने के चलते उपजे विवाद में 5 लोगों ने मिलकर दो युवकों पर फावड़ा, गैती, बत्ता से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बुरी तरह घायल युवकों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

 

 

सरकंडा पुलिस ने बताया कि बीती रात 3 बजे सूचना मिली कि खमतराई हाउसिंग बोर्ड का पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लू के साथ रात करीब 12 बजे बाइक से घर जा रहा था। खमतराई स्थित अटल चौक के पास मेन रोड पर गोपी सूर्यवंशी का मकान है। यहां पर रात में फ्लोरिंग का काम चल रहा था, जिसका रेत, गिट्टी व मसाला सड़क पर फैला था। बाइक सवार दोनों युवकों ने मेन रोड पर फैले मलबे को किनारे कर काम करने के लिए कहा। इससे उनके बीच विवाद हो गया। गोपी सूर्यवंशी और उनके भाइयों ने दोनों पर अपने पास रखे फावड़ा, रापा, गैती व लड़की के बत्ते से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त कल्लू का इलाज चल रहा है। घटना में शामिल आरोपियों तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूत्रे, शिव सूत्रे, गोपी सूर्यवंशी और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा धारा-147, 148, 149, 307 व 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया

है।

Back to top button
close