Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजनयूथवायरल

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘Main Atal Hoon’ का पोस्टर जारी, नेताजी के रूप में दिखे पंकज त्रिपाठी…

Main Atal Hoon : आज भारत के पूर्व पीएम ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस खास मौके पर भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज ने फिल्म में अटल बिहारी के रूप में पंकज त्रिपाठी के फर्स्ट लुक का खुलासा कर दिया है। उन्होंने फिल्म के मोशन पोस्टर जारी कर दिए हैं। पोस्टर में पंकज त्रिपाठी बिल्कुल अटल जी की ही तरह दिख रहे हैं। Main Atal Hoon First Look

https://www.instagram.com/p/CmlBd3gIM1b/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म का डॉयरेक्शन रवि जाधव द्वारा किया गया है। फिल्म के म्यूजिक को सलीम-सुलेमान ने दिया है और लिरिक्स समीर ने लिखे हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई है कि फिल्म ‘मैं अटल हूं’ दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। रिलीज की तिथि अभी तक नहीं तय की गई है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म को 25 दिसंबर 2023 या इसके आस-पास ही अटल जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

 

Back to top button
close