Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

नेता प्रतिपक्ष के वन्य प्राणियों की मौत के सवाल का वन मंत्री ने दिया जवाब…

रायपुर । विधानसभा में बुधवार को जंगल सफारी में वन्य प्राणियों की मौत का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रश्न पर वन मंत्री केदार कश्यप ने लिखित उत्तर दिया।

 

नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में 51 दिनों (1 दिसंबर 2023 से20 जनवरी 2024) के बीच कुल 9 वन्‍य जीवों की मौत हुई है। इनमें 2 काला हीरण व एक चीतल की मौत स्‍वभाविक है। वहीं, एक नील गाय की मौत प्रसव के दौरान हुई। एक कोटरी अत्‍यधिक ठंड के कारण दम तोड़ दिया। 2 नील गायों की मौत की वजह आंतरिक चोट बताई गई है। एक चौसिंगा व एक चीतल की मौत निमोनिया के कारण हुई है।

 

वन मंत्री केदार कश्‍यप ने यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत के प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी है। वन मंत्री ने बताया है कि जंगल सफारी में 2 वन्‍यप्राणी डॉक्‍टर रखे गए हैं। मंत्री ने यह भी बताया है कि वन्‍य जीवों के संबंध में जू कीपर्स पहली सूचना वन्‍यप्राणी डॉक्‍टरों को देते हैं।

Back to top button
close