छत्तीसगढ़यूथसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: छात्रों की सुरक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उठाया सवाल…कहा…छात्रावासों में छात्र ही नहीं सुरक्षित…इसके बाद कांग्रेस मौन…

रायपुर। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छात्रावासों में छात्रों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि रंजिश के चलते रायगढ़ जिले के एक छात्रावास में एक छात्र की पीट-पीट हत्या कर दी जाती है।



वहीं दंतेवाड़ा के एक छात्रावास में स्कूली छात्रा के साथ अनाचार का मामला सामने आता है। इन सबके बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि इस छात्र के साथ किन परिस्थितियों में घटना हुई और उसके मौत को लेकर अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह सवाल उठता है कि आखिरकार छात्रावासों में अपने बच्चों को रहकर पढऩे के लिए पालक कैसे भेजे जब परिस्थितियां लगातार भवावह होती जा रही है।
WP-GROUP

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छात्रावास में हुए इस घटना के जांच के लिए एक कमेटी बनाया जाए और साथ ही पीडि़त परिवार को मुआवजा देने के साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही छात्रावासों में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्थाओं की चिंता प्रदेश के शिक्षा मंत्री करें ताकि जो भय का वातावरण खत्म हो सके।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: खराब मौसम ने रोका मतदान कर्मचारियों का रास्ता…तीन दिन बाद भी नहीं लौटे…पुलिस कैंपों में रखा गया सुरक्षित…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471