Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

विस बजट सत्र : बिजली बिल को लेकर सदन में गहमा-गहमी, जारी है बहस…

रायपुर। विधानसभा के 7वें दिन की कार्यवाही मंगलवा को शुरू हुई। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिली। विधानसभा में आज कई मुद्दों पर बहस जारी है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश में उत्पादित बिजली और खपत का मामला उठाया।

 

जिसके जवाब में सीएम साय ने कहा कि बिजली खपत वर्ष 2022-23 और 2023-24 में नवम्बर के महीने तक 29,104 और 22,528 मिलियन यूनिट है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बिजली नहीं बेची जा रही है। उपभोक्ताओं पर 5,422.11 करोड़ रुपये बकाया है। वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

 

वहीं भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने पूछा कि बहुत छोटे छोटे घर के लोगों को 25-25 हजार का बिल आ गया है। क्या इसका परीक्षण होगा? विधायक अनुज शर्मा के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका परीक्षण करा लेंगे।

Back to top button