छत्तीसगढ़स्लाइडर

गैस पाईप फटने से 2 मजदूर घायल… कंपनी अधिभोगी व ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर: शारडाएनर्जी एण्ड मिनिरल्स कंपनी सिलतरा में गैस पाईप फटने की वजह से 2 मजदूर घायल हो जाने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मटिया विधानसभा थाना रायपुर निवासी महेश साहू 24 वर्ष पिता घनश्याम साहू 24 मार्च 2021 को प्रार्थी और हेल्पर धर्मेंद्र वर्मा गैस कटर से कंपनी के स्क्रैप यार्ड साइड में लोहा (स्क्रैप) को काट रहे थे,तभी लगभग 3:00 से 3:30 बजे दोपहर के बीच गैस का पाइप अचानक फट गया

पाइप फटने से आसपास का (स्क्रैप) लोहा छिटक कर दोनों के शरीर में लगा जिससे मेरे दाहिने हाथ दाहिना कंधा एवं चेहरा में चोट आई है। तथा धर्मेंद्र वर्मा के सिर सीना हाथ एवं पैर में चोट आई है।

इलाज के लिये कंपनी द्वारा कंपनी के एंबुलेंस से श्री नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में भर्ती किया गया है। जहां पर ईलाज चल रहा है। कंपनी के अधीभोगी (एक्युपायर) एवं ठेकेदार द्वारा कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बिना लापरवाही पूर्वक कार्य कराए जाने से उक्त घटना घटित हुआ है।

जिसके लिए कंपनी के अधीभोगी (एक्युपायर) एवं ठेकेदार जिम्मेदार हैं। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अधीभोगी एक्युपायर एव ठेकेदार सारडा एनर्जी एंड मिनिरल्स कपनी सिलतरा के खिलाफ धारा 287,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close