
रायपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय बुधवार को अपनी इस्तीफा पार्टी को सौंप देंगे। इस कांग्रेस ने नियम बनाया है कि जिस भी जिलाध्यक्ष को विधानसभा का टिकट चाहिए उसे पद से इस्तीफा देना होगा। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि जिसे चुनाव लडऩा है उसे पद छोडऩा होगा। विकास से भी उन्होंने चर्चा के दौरान यह कह दिया था। पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा चल रही है कि विकास उपाध्याय इस्तीफा देंगे या नहीं, लेकिन इस बात पर अब विराम लग गया है। विकास ने 2008 में पश्चिम से विधासनभा चुनाव लड़ा था और मंत्री राजेश मूणत के सामने उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
हारने के बाद से ही वे दोबारा पश्चिम से टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन करीब सालभर पहले उन्हें हटाने जाने की सुगबुगाहट भी तेज थी। उस वक्त काफी माहौल बना था कि विकास को हटाकर किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन महीनों तक चले घटनाक्रम के बाद अब लिस्ट आई तो विकास के नाम पर मुहर लगी थी, जिसने सबको चौंका था दिया। अब उनके इस्तीफे को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं, जिस पर आज विराम लग जाएगा। इससे पहल भी कई जिलाध्यक्ष विधानसभा चुनाव लडऩे की मंशा जाहिर करते हुए जिलाध्यक्ष का पद छोड़ चुके हैं।
यह भी देखे : VIDEO: मामूली विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला