छत्तीसगढ़

नारायणपुर में 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर। नारायणपुर जिले से 23 नक्सलियों के आत्मसमर्पण किए जाने की खबर मिली है। खबर के मुताबिक आज शनिवार को इन नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा जुडऩे के उद्देश्य से आत्मसमर्पण किया है।
गौरतलब है कि जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप थाना कुकड़ाझोर के आसपास के 23 नक्सली वारंटियों एवं सक्रिय सहयोगियों द्वारा माओवादी संगठन को छोड़कर समाज के मुख्यधारा में सम्मिलित होने पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, जितेन्द्र शुक्ल एवं 46 वी वाहिनी आईटीबीपी द्वितीय कमान अधिकारी, केएन पंत के समक्ष आज शनिवार को थाना कुकड़ाझोर में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। सभी नक्सली सदस्य पिछले 1 वर्ष से पुलिस के संपर्क में है और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा रखते हंै।

पुलिस ने इनके चाल-चलन, व्यवहार एवं समाज के साथ पुन: सामान्य नागरिक की तरह जुडऩे की इच्छा को देखते हुए एक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली सदस्यों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा।

यह भी देखे – सुकमा नक्सली हमले में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार, 9 जवान हुए थे शहीद

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471