देश -विदेशवायरलसियासत

नरेन्द्र मोदी फिर बनें PM.. इसलिए 90 किलो मीटर पेट के बल चलकर जलाभिषेक…पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की संख्या भारत में काफी है। उन्हें दोबारा पीएम बनाने के लिए एक बुजुर्ग पेट के बल चलकर जालभिषेक करने निकला है। भिवानी जिले के गांव सहरीयारपुर के रहने वाले अतर सिंह खुद को मोदी का भक्त बताते हैं। वेे मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए अपने निवास स्थान से महेंद्रगढ़ के बाघोत धाम तक जाने के लिए पेट के बल लेटकर यात्रा शुरू की है। अतर सिंह 9 अगस्त को 90 किलोमीटर चलकर धाम पर जलाभिषेक करेंगे। यात्रा में उसके साथ गांव के दो व्यक्ति भी शामिल हैं। मूल रूप से भिवानी के लोहारू तहसील के गांव सहरीयारपुर निवासी 56 वर्षीय अतर सिंह खेती-बाड़ी और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

अतर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के लिए दो वर्ष से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस बार वे अपने गांव के दो अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर महेंद्रगढ़ के बाघोत स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पेट के बल यात्रा शुरू की है। करीब 60 किलोमीटर दूरी की यात्रा तय करते हुए चरखी दादरी पहुंचा है। दादरी से बाघोत शिव मंदिर धाम की ओर जा रहे गांव आदमपुर के पास अतर सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ पेट के बल चला है। अतर सिंह ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं और वर्ष 2019 में उन्हें फिर से प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने देश के लिए कई ऐतिहासिक कार्य कर विश्व में विशेष पहचान बनाई है।

यहाँ भी देखे : सुप्रीम कोर्ट में बोली मोदी सरकार… एससी-एसटी सालों से हाशिये पर, प्रमोशन में आरक्षण जरूरी…जानें पूरा मामला

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471