देश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़… दो आतंकी ढेर…

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकी की बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया। उसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

मारे गए दोनों आतंकी मार्च अप्रैल 2022 में प्रवासी मजदूरों पर हमले के लिए जिम्मेदार थे। मुठभेड़ में मारा गया आतंकी ऐयाज हाफिज इंजीनियर था और जनवरी 2022 से लापता था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकियों ऐयाज हाफिज और साहिद अयूब के संबंध अल बद्र से हैं। दोनों आतंकी स्थानीय थे। इनके पास से ए के 47 की भी बरामदगी हुई है। पुलिस का कहना है कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद नाकेबंदी की गई जिसमें दो से तीन आतंकी छिपे हुए पाए गए।

बीच में ऑपरेशन को कुछ समय के लिए नागरिकों को निकालने के लिए रोका गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाता है कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

Back to top button
close