क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

शराब के नशे में घर पहुंचे युवक ने पत्नी को बेहोश होने तक पीटा… बचने गए मा ओर पिता पर भी हमला…

बिलासपुर। शराब के नशे में घर पहुंचे युवक ने अपनी पत्नी को बेहोश होने तक पीटा। इस दौरान बीच-बचाव करने पर मां और पिता पर भी हमला कर दिया। मारपीट के बाद घायल महिला को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना सरकंडा के बिजौर गांव की है। बिजौर निवासी हरप्रसाद लास्कर किसान हैं।

उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर तीन बजे वे अपने घर में थे। इसी दौरान उनका बेटा नरेंद्र शराब के नशे में आया। घर आते ही वह अपनी पत्नी पविता लाश्कर से मारपीट करने लगा। युवक अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए लात और मुक्के से मारने लगा।

इस बीच हर प्रसाद और उनकी पत्नी शकुन बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगे। इससे नाराज नरेंद्र ने अपने मां और पिता पर भी हमला कर दिया। हमले में हरप्रसाद और शकुन को भी चोटें आई हैं। वहीं, मारपीट से पविता बेहोश हो गई। इसके बाद हरप्रसाद ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

पड़ोसियों के आने पर युवक वहां से भाग गया। इसके बाद बेहोश पविता को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। हरप्रसाद की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

आए दिन करता है हंगामा

पीड़ित हर प्रसाद ने अपनी शिकायत में बताया कि नरेंद्र आए दिन शराब के नशे में घर आता है। इसके बाद वह घर के सदस्यों से गाली-गलौज और मारपीट करता है। समझाइश देने पर उल्टे घर के लोगों पर शराब के लिए स्र्पये देने दबाव बनाता है। बेटे की हरकतों से वे तंग आ गए हैं।

Back to top button
close