छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सत्ता के नशे में चूर महापौर के रिश्तेदार : विकास मित्तल

रायपुर। मैट्स कॉलेज में कल हुई मारपीट की घटना को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने निंदनीय बताया है। अभाविप के विकास मित्तल ने घटना को लेकर कहा कि पिछले एक वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य धान के कटोरे से आपराधिक राज्य के लिए अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि लगातार अपराध बढ़ता ही जा रहा है। जो अपराध सडक़ में थी आज वो शिक्षा संस्थान तक पहुँच गई है जो कि बहुत निंदनीय है। मैट्स विश्वविद्यालय हुई घटना बहुत निंदनीय है। विश्वविद्यालय में सारे आम चाकू से हमला करना यह एक छात्र नहीं एक आपराधिक मानसिकता वाले ही कर सकते हैं।



शिक्षा के मंदिर में इस तरीके की घटना बहुत ही शर्मनाक है। विश्वविद्यालय द्वारा भी अभी तक कोई कारवाही छात्रों पर नही की गई है। विश्वविद्यालय के सुरक्षा के इंतजाम इससे समझ आता है मैट्स विश्वविद्यालय सुरक्षा बेहाल है वह विद्यार्थी सुरक्षित नहीं है।

जिस तरीके से महापौर के भतीजे का इस घटना में नाम आ रहा है इससे साबित होता है कि सत्ता के नशे में किस प्रकार ये लोग चूर हैं और इनको कानून का कोई खौफ नहीं है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही या विश्वविद्यालय प्रबंधन कोई नोटिस भी नहीं भेजा गया है।
WP-GROUP

मामले को पूरी तरह दबाने की कोशिश की जा रही है विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा। अभाविप इसके पुरजोर विरोध करती है विश्वविद्यालय के इस बेहाल व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगी साथ ही साथ जो विद्यार्थी इस घटना में सम्मिलत उन्हें बर्खास्त करवा के रहेंगी। अभाविप शिक्षा संस्थानों में गुंडागर्दी नहीं होने देगी। जो लोग इसमें सम्मिलत है उनके खिलाफ अभविप प्रदर्शन करेगी।

यह भी देखें : 

(सुनें ऑडियो) छत्तीसगढ़ : वेलेंटाइन डे पर IPS शशि मोहन सिंह ने रची प्रेम की कविता…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471