
बीजापुर। बीजापुर जिले में कल रात नक्सलियों ने जगदलपुर से फरसेगढ़ जा रही यात्री बस के यात्रियों को नीचे उतारकर उसमें आग लगा दी। आगजनी में किसी जनहानि के समाचार नहीं मिले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जगदलपुर से फरसेगढ़ की ओर जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 18 एफ 0430 को फरसेगढ़ से पूर्व सिंगार नाला के समीप रोक लिया।
नक्सलियों ने बस से यात्रियों एवं चालक-परिचालक को नीचे उतारा और बस डीजल टेंक फोडक़र उसे आग की लपटों में झोंक दिया। आगजनी में बस जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी बीजापुर गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि आगजनी में शामिल नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टी संदिग्ध ठिकानों की ओर रवाना कर दी गयी है।
यह भी देखें :