छत्तीसगढ़वायरल

EXCLUSIVE: सोलर सिंचाई पंप से कैसे आता है पानी, इस जिले के कलेक्टर ने खुद पानी पीकर जांची गुणवत्ता

कोरिया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा अपने भ्रमण के दौरान 13 अप्रैल को भरी दोपहरी में विकासखंड मनेन्द्रगढ के दूरस्थ वनांचल के ग्राम चनवारीडांड पहुंचे और वहां किसानों द्वारा सौर सुजला योजना के तहत स्थापित सोलर सिंचाई पंप के संचालन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में सोलर सिंचाई्र पंप की स्थापना किसानों की जागरूकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यहां स्थापित सोलर सिंचाई पंप सिंचाई के साथ साथ पेयजल के लिए भी सार्थक साबित हो रहा है।

उन्होंने किसानों को अपनी आय में दुगुनी वृध्दि के लिए सोलर सिंचाई्र पंप का अधिकाधिक उपयोग फसलों की सिंचाई में करने की समझाईष दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुग्गा ने तेरस कुमार द्वारा स्थापित सोलर सिंचाई पंप का मुआयना किया और सोलर सिंचाई पंप से पानी पीकर पानी की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वादिष्ट पानी होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

यहाँ भी देखे – मैं बीजापुर जिले से ‘पिछड़ा’ का लेबल हटाने आया हूं : प्रधानमंत्री, बीजापुर के अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई

Back to top button
close