Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री पहुंचे अंबिकापुर, मां महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में सरगुजा अंचल में प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, विधायक श्रीमती गोमती साय के साथ-साथ सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, आईजी मोहित गर्ग, कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन, एसपी सुनील कुमार , सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

 

मुख्यमंत्री साय ने अम्बिकापुर पहुंच कर मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर माँ महामाया का आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेश और देश की तरक्की, शांति और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

Back to top button
close