Breaking Newsछत्तीसगढ़दुर्ग
महिला व पुरूष का फांसी पर लटका मिला शव….

दुर्ग। चौकी मचानदुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोपली काशीडीह खार में एक पेड़ पर एक पुरुष एवम् एक महिला का शव फांसी में लटके हुए मिला ग्राम कोटवार की सूचना पर चौकी मचनदुर में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया शव का पहचान मृतक कोसल विश्वकर्मा ग्राम स्टेशन मरौदा एवम्मृ तिका मीनाक्षी यादव ग्राम स्टेशन मरौदा के रूप में हुआ ही शव को माच्र्युरी दुर्ग भेजा गया है।