
रायबरेली में पूर्व सैनिक की लाश को लेकर सुल्तानपुर-रायबरेली हाईवे जाम कर दिया गया है। मौके पर जिले के आलाधिकारी पहुँच गए हैं। थाना मुंशीगंज अंतर्गत अज्ञात वाहन ने टिवियश स्पोर्ट सवार पश्चिम दुआरा निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक संतोष सिंह जो ग्राम पंचायत का प्रधान पद का चुनाव भी लड़े थे, को वीती संध्या लगभग 6 बजे कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हे कुचलने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवारी जन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल ले गये जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजन उपचार के लिए उन्हें लखनऊ ले जा रहे थे जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड दिया। उपचार के लिए साथ गये परिजनों का कहना है कि वे घटना स्थल से अस्पताल ले जाते समय तक होश में थे और बात भी कर रहे थे। लोगों का कहना है कि वे मुंशीगंज मे एक गाँव के आदमी जिसका इलाज चल रहा था उसकी मदत कर अपनी मोटर साईकिल से घर लौट रहें थे और पिछे से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वे बाइक सहित वे सड़क पर गिर गये।
लोगों का कहना है कि उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद पिकअप आगे जाकर रूकी और फिर पिकअप चालक ने पिकअप को पीछे करके उनके ऊपर चढ़ा दिया था। इस घटना से पश्चिम दुआरा गाँव में कोहराम मचा हुआ है।मौके पर अपर जिलाधिकारी अमेठी व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी परिजनो को समझा रहे है, लेकिन परिजनों की मांग आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इस समय यहां अपर जिलाधिकारी अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज क्षेत्राधिकारी अमेठी पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर भाजपा नेता रश्मि सिंह परिजनों को मनाने में लगी है।