Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

जल्द होगा मंत्री मंडल के विभागों का आवंटन : अरुण साव….

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार दोपहर दिल्ली दौरे के बाद रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में उन्होंने मंत्रिमंडल के विभागों के आवंटन को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल के विभागों का निर्धारण मुख्यमंत्री साय का विशेषाधिकार है, मुझे लगता है कि मंत्री मंडल के विभागों का आवंटन बहुत जल्दी हो जायेगा।

 

आगे उन्होंने बताया कि सरकार गठन के बाद पहली बार दिल्ली जाना हुआ और राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात हुई, यह सौजन्य भेंट थी। प्रदेश से संबंधित अनेक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई है।

Back to top button
close