खेलकूदस्लाइडर

IPL 2022: 43 डॉट बॉल, कैच ड्रॉप…लखनऊ को भारी पड़ीं ये गलतियां और टूट गया खिताब का सपना…

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत हुई और अब वह क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है. बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ना होगा. एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. गुरुवार को हुए इस मुकाबले में ज़बरदस्त रोमांच देखने को मिला. एलिमिनेटर ने कैसे बार-बार अपना रुख बदला, समझिए…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 207 का स्कोर बनाया. युवा रजत पाटीदार ने शानदार 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जब सस्ते में लौटे, तब रजत पाटीदार ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

खुद की गलतियों से हारी लखनऊ?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बार-बार इस मैच में गलतियां करती दिखीं. फील्डिंग के दौरान टीम ने करीब तीन-चार कैच टपका दिए, जिसमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के दो कैच भी शामिल रहे. खुद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से भी कैच छूटा था, मैच खत्म होने के बाद राहुल ने माना कि फील्डिंग में गलती करना भारी पड़ गया है. लखनऊ के बॉलर भी रन लुटाने में पीछे नहीं रहे, दुष्मंता चमीरा ने अपने 4 ओवर में 54 रन लुटवा दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई और आवेश खान ने भी 40-40 से ज्यादा रन बनवाए.

208 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की खराब शुरुआत हुई, क्विंटन डि कॉक जल्दी में पवेलियन लौट गए. कप्तान केएल राहुल ने 79 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्होंने साथ में कई डॉट बॉल भी खेलीं. केएल राहुल ने अपनी पारी में 5 छक्के जमाए और 3 चौके भी मारे. उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 26 बॉल में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन बाद में कोई चल नहीं पाया और लखनऊ पर रनों का प्रेशर बढ़ता गया.

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पड़ा भारी
लखनऊ यहां पर बैटिंग ऑर्डर में भी गलतियां करती नज़र आईं. जहां टीम ने तीसरे नंबर पर मनन वोहरा को भेजा, जबकि 208 जैसे बड़े लक्ष्य को देखते हुए मार्कस स्टोइनिस या इवन लुईस को भेजा जा सकता था. इसके अलावा दीपक हुड्डा और केएल राहुल की जोड़ी जब जम गई थी, तब दोनों ने गियर बदलने में देरी की. यही कारण था कि आखिरी में रनों का टारगेट दोगुना हो गया था और बीच में जब लगातार विकेट गिरे तब औसत बढ़ता ही चला गया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पारी में कुल 43 डॉट बॉल खेलीं, यानी 7 ओवर में तो कोई रन ही नहीं बना. यही कारण रहा कि लखनऊ पर रनों का प्रेशर बढ़ता गया, 208 जैसे बड़े टारगेट में अगर इतनी डॉट बॉल होंगी तो कोई भी टीम दबाव में होगी. हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स का यह पहला आईपीएल है ऐसे में टीम पहली ही बार में प्लेऑफ तक पहुंची है, लेकिन खिताब जीतने का सपना टूट गया है.

Back to top button
close