छत्तीसगढ़

रक्तदान के साथ महेश नवमीं की शुरुवात…माहेश्वरी वंशोत्तपत्ति दिवस 11 को…

रायपुर। माहेश्वरी सभा रायपुर द्वारा माहेश्वरी वंशोत्तपत्ति दिवस 11 जून को मनाया जाएगा। रक्तदान के साथ महेश नवमीं की शुरुवात की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति ललित सुरजन वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद्, प्रधान संपादक देशबंधु पत्र समूह होंगे। साथ ही प्रदीप गांधी राजनांदगांव के पूर्व सांसद एवं प्रदेश माहेश्वरी सभा – प्रभारी एवं अमित माहेश्वरी बेमेतरा, प्रदेश युवा संगठन प्रभारी सम्मिलित होंगे।



माहेश्वरी सभा के सचिव कमल किशोर राठी ने बताया कि महेश नवमीं माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस है, जिसे सभी माहेश्वरी बंधु महेश नवमी के रुप में उत्साह एवं आनंद से मनाते हैं।
WP-GROUP

माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सम्पत काबरा ने बताया कि महेश नवमीं महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी महिला समिति, माहेश्वरी युवा मंडल एवं महिला मंडल के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रमों के सुचारू रूप से आयोजन एवं संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसके संयोजक शिवरतन सादानी हैं।

यह भी देखें : 

चौबीस घंटों में छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं अंधड़-बारिश की संभावना…तापमान में गिरावट…भीषण गर्मी से मिली मामूली राहत…

Back to top button