छत्तीसगढ़
लोग कला दल के माध्यम से लोगों को कर रहे है स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

कोण्डागांव। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक लोक कला मंच चिरईया के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से पुरे कोण्डागांव जिले के सभी गांवो में आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में 28 नवंबर को फरसगांव हाई स्कूल में लोक सांस्कृतिक लोक कला मंच चिरईया के कलाकारों द्वारा स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी दी गई। नाच गाने और नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूकता का संदेश दिया गया। इसमें टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ की जानकारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुरक्षित प्रशव के अस्पताल में प्रशव करवाने की जानकारी दी गई।