Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी भी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है। लेकिन इन सब के बीच यह बड़ी खबर आ गई है कि रविवार सुबह 12 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे, भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम व छत्तीसगढ़ प्रभारी ओपी माथुर, मनसुख मांडवीया, नितिन नवीन के उपस्थिति में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।

 

इसके साथ ही नई सरकार के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। आपको बता दें कि 5 साल बाद सरकार में फिर दमदारी से लौट रही भाजपा इस बार मुख्यमंत्री के किसी नए चेहरे के साथ सरकार में आ रही है। सियासी गलियारे में अलग-अलग तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है।

 

आदिवासी कार्ड चलेगा या फिर पिछड़ा वर्ग पर दांव खेला जाएगा या फिर से रमन सिंह के कंधे पर नई सरकार का भरोसा होगा.? इन सारे सवालों के जवाब के लिए अब सिर्फ करीब 20 घंटे का समय रह गया है। भाजपा के तमाम जीते हुए विधायक रायपुर पहुंच चुके हैं, जिन्हें कल विधायक दल की बैठक में शामिल होना है। विधायक दल की बैठक से पहले रायपुर से दिल्ली तक मुख्यमंत्री पद और मंत्रिमंडल की तस्वीर को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

Back to top button