Breaking Newsदेश -विदेश

अमित शाह ने युवा शक्ति को किसी भी राष्ट्र की रीढ़ कहा….

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है, जो देश और समाज को शिखर पर पहुंचाने काम करती है। श्री शाह ने नयी दिल्ली में आयोजित 69वें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, आपको मार्ग ढ़ूढ़ने की भी आवश्यकता नहीं है, आपको ज्ञान, विनम्रता और एकता के उस मार्ग पर चलना है जो विद्यार्थी परिषद की पीढ़ियों ने पिछले 75 वर्षों में बनाया है।

 

सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकास पर बात करते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में साबित हुआ है कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और आधुनिक विकास करना विरोधाभासी नहीं है, बल्कि एक-दूसरे की सहायता करता है।

 

श्री शाह ने कहा कि भारत ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया है और ऐसे विकास को बढ़ावा दिया है जिसने दुनिया को चकित कर दिया है। उन्होंने एबीवीपी की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस संगठन ने बहुत धैर्यता के साथ छात्रों के सामने आने वाली अनेक समस्याओं का समाधान किया है।

Back to top button
close