Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत
गुरु पर भारी पड़े शिष्य, 8वीं बार बृजमोहन अग्रवाल ने जीता चुनाव….

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मतगणना का परिणाम अब आने लगा है। धरसींवा सीट पर 40 हजार वोटों से अनुज शर्मा ने जीत हासिल कर लिया है।बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्वीटर पर लिखा, मां-बाबूजी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से 8वी बार पुनः रायपुर दक्षिण की जनता-जनार्दन की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है।
इस जीत में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, मित्रों का अमूल्य योगदान है। निश्चित ही उनका प्रेम, साथ सदैव बना रहेगा। इस जीत पर आप सभी को बधाई