Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

कई सीटों पर पिछड़ रहे हैं कांग्रेस के मंत्री, कई में बना रखी है बढ़त…

रायपुर । विधानसभा चुनाव के बाद रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। भाजपा निर्णायक बढ़त की ओर अग्रसर है। अगर प्रदेश के मंत्रियों की बात करें तो ज्यादातर मंत्री अभी भी पिछड़े हुए है, इनमे जयसिंह, मोहम्मद अकबर जैसे नाम प्रमुख है। तो वही कांग्रेस के कई नए चेहरे है जो लगातार बढ़त बनाकर कांग्रेस की उम्मीदों को जिन्दा रखे हुए है। इनमें अनिला भेड़िया- डोंडीलोहारा, विद्यावति सिदार- लैलूंगा, चातुरी नंद- महासमुंद, ओमकार साहू- धमतरी, अंबिका मरकाम- सिहावा, सवित्री मंडावी- भानुप्रतापपुर, कवासी लखमा- कोंटा, उत्तरी जांगड़े- सारंगढ़, राघवेंद्र सिंह- अकलतरा, शेषराज हरबंश- पामगढ़, शैलेष नितीन त्रिवेदी- बलौदाबाजार और संदीप साहू- कसडोल शामिल है। यह सभी लगातार भाजपा पर अपनी बढ़त बनाये हुए है।

 

गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में पिछले महीने नवम्बर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। इनमे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम शामिल थे। छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को पहले चरण में बस्तर संभाग के 20 विधानसभाओं के लिए वोट डाले गए थे तो वही दूसरा चरण 17 नवम्बर को पूरा हुआ था। शेष राज्यों में एक ही चरण में मतदान संपन्न हुए थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471