छत्तीसगढ़: 28 में से 26 जिलों में पहुंचा कोरोना… यह जिला हुआ कोरोना मुक्त… लगभग 10 जिलों में 10 से कम है एक्टिव केस…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है उसके बाद राज्य के 28 जिलों में से 26 जिले में कोरोना अपना पैर पसार चुका है। हालांकि इनमें गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला कोरोना मुक्त हो गया है, वहीं इससे पूर्व सरगुजा जिला भी कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन यहां फिर एक एक्टिव केस मिला है। इसके अलावा कोरोना प्रभावित जिलों में 10 जिले ऐसे है जहां 10 से कम एक्टिव केस है। ये जिलभी जल्द कोरोना मुक्त हो सकते है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 16 जून की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 25 जिले है, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, जगदलपुर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर शामिल है, वहीं सुकमा, बीजापुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (गौपेम) जिला कोरोना मुक्त है।
हालांकि इन जिलों में गौपेम जिला में 03 एक्टिव केस मिले थे, जिनके स्वस्थ होने के बाद यहां एक भी केस नहीं है। इसी प्रकार सरगुजा जिले की बात करें तो यह जिला प्रदेश में सबसे पहले कोरोना मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन यहां दोबारा एक नया केस आने के बाद ये जिला फिर से कोरोना प्रभावित हो गया है। नारायणपुर जिला भी एक दिन पूर्व ही कोरोना प्रभावित जिला बना है।
यहां कल 02 केस मिले है, जबकि इससे पहले तो यह जिला भी कोरोना से बचा हुआ था। वर्तमान में अब सिर्फ 02 जिले सुकमा और बीजापुर बचे है जहां अब तक कोरोना ने अपना पैर नहीं पसारा है।
वर्तमान में जरूर राज्य के 25 जिलें कोरोना प्रभावित है, लेकिन इनमें लगभग 10 जिले ऐसे भी जहां एक्टिव केस की संया 10 से भी कम है। इन जिलों में क्रमश: सरगुजा 01, नारायपुर 02, कांकेर 08, दंतेवाड़ा 02, कोण्डागांव 03, जगदलपुर 02, सूरजपुर 06, गरियाबंद 09, धमतरी 02 एवं बालोद में 07 एक्टिव केस है। इन जिलों के भी जल्द कोरोना मुक्त होने की संभावना है।