Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

आदिवासी नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर दुष्कर्म….

कांकेर। जिले में कक्षा नवमी की आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो युवकों ने एक आदिवासी नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर अलग-अलग दिन दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।

 

थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया के अनुसार, आरोपी लीलेश विश्वकर्मा 27 वर्ष और जितेंद्र ध्रुव निवासी चौगेल ने आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. छात्रा कक्षा नवमीं की छात्रा है। घटना 10 और 12 जुलाई 2023 की है। आरोपियों की धमकी से डरी छात्रा ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी।

Back to top button
close