Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, मुख्यमंत्री ने मुक्तिधाम पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

दुर्ग। पूर्व मंत्री हेमचंद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें शंकर नगर स्थित मुक्तिधाम में उनके बड़े बेटे राजदीप यादव ने मुखाग्नि दी। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और विपक्षी दल के नेता मुक्तिधाम पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने यहीं अपने पूर्व सहयोगी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमचंद यादव के अंतिम दर्शन करने पूरा शहर उमड़ पड़ा। उसके साथ ही प्रदेशभर से सभी बड़े तमाम नेता मौजूद रहे। आज सुबह 10 बजे से भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। जहां सभी की आंखे नम थी। जिसके बाद दुर्ग भाजपा कार्यालय से इंदिरा मार्केट होते हुए श्मशान घाट ले जाया गया। हेमचंद के पार्थिव शरीर का काफिला इंदिरा मार्केट तक पहुंचा था। गौरतलब है इस पूरे घटना क्रम में कल शाम से कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा समेत कई बड़े नेता साथ-साथ चल थे।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, लोरमी के पूर्व विधायक धरमजीत सिंह भी अंतिम यात्रा में साथ-साथ चलते रहे। इसके साथ ही मंत्री राजेश मूणत, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भी उपस्थित थे। साथ ही जिले के तमाम पदाधिकारी, बड़े नेता, विपक्षी दलों के भी तमाम बड़े नेता थे। साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित शीर्ष बीजेपी नेता मौजूद रहे। हेमंचद यादव का कल लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह समय से उनकी बीमारी का पता न चल पाना है. बीजेपी नेता सलीम राज ने बताया कि उनकी आंत में छेद था. जिसे रायपुर और मुंबई के डॉक्टर नहीं पकड़ पाए. आखिरी में वो दिल्ली के एम्स में डाइग्नोस हुआ लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यहाँ भी देखे – दुर्ग विश्वविद्यालय का नाम अब हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, सीएम ने की घोषणा

Back to top button
close