देश -विदेशस्लाइडर

अगर ऐसा हुआ तो 1 फरवरी को भी नहीं होगी दोषियों को फांसी…

सात साल के लंबे इंतजार के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाने का वक्त आया तो इस राह में अब कई तरह की कानूनी अड़चने बाधक बन रही हैं। इन बाधाओं के कारण दोषियों की फांसी लगातार टलती जा रही है।



सात साल में पहली बार जब निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख का एलान हुए तो लगा कि अब बिटिया को न्याय मिल जाएगा लेकिन दोषी अब हमारे कानून में दिए प्रावधानों का फायदा फांसी टालने के लिए कर रहे हैं।


WP-GROUP

अब जब फांसी की दूसरी तारीख भी आ गई है तो ये माना जा रहा है कि इस तारीख यानी एक फरवरी को भी दोषियों को फांसी नहीं होगी। आइए जानते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं और इसके पीछे क्या कारण हैं…

यह भी देखें : 

पुलिस की गाड़ी में अफसर ने 20 बार बनाए शारीरिक संबंध, बर्खास्त…

Back to top button