Breaking Newsछत्तीसगढ़

जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश….

सारंगढ़। सारंगढ़ उप जेल में एक विचाराधीन बन्दी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि पॉक्सो एक्ट के मामले में विचाराधीन बन्दी लक्ष्मण मिश्रा पिछले 16 महीनों से उप जेल में दाखिल हैं।

 

जेल प्रहरी के अनुसार जेल के अंदर पोताई का काम चल रहा था और पोताई उपयोग में आने वाले तारपीन तेल को उठाकर बन्दी पी लिया. जिसके बाद उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगा जिसको तत्काल सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।

 

फिलहाल अभी बन्दी की स्थिति सामान्य हो गया है अब वो स्वस्थ हैं। लेकिन उप जेल में इस तरह की घटना के बाद उप जेल प्रबंधन पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है। इस घटना के बाद वहाँ के बन्दी कितनी सुरक्षित होंगे उस पर भी अंदाजा लगाया जा सकता हैं। क्योंकि पहले भी एक बन्दी इस जेल में 1 वर्ष पहले भी आत्महत्या कर चुका हैं ।

 

बहरहाल ऐसे में शासन-प्रशासन को बंदियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाने की जरूरत है तांकि ऐसी घटना की पुनरवित्ति न हो।

Back to top button