क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : दो टन सरिया खरीदकर पैसे देने में करने लगा आनाकानी…मांगने पर कर दी दुकानदार की ही पिटाई…

रायपुर। दो टन सरिया खरीदकर पैसा देने की बात पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने की रिपोर्ट सेजबहार थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कालोनी समता कालोनी, आजाद चौक निवासी राजेश कुमार अग्रहरी 50 वर्ष पिता बनारसी अग्रहरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 18 अक्टूबर को गुढिय़ारी निवासी राजू कदम वर्मा, राजेश वर्मा, राजू साहू ने दो टन सरिया का आर्डर दिया था माल पहुंचाने के बाद पैसा मांगने पर आरोपियों ने प्रार्थी को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुंचाई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्यार, सेक्स और धोखा…फेसबुक से दोस्ती, शादी का प्रलोभन दुष्कर्म…उसके बाद…

Back to top button
close